प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहानाबाद में आयोजित रैली में कहा कि जयप्रकाश नारायण के जन्मदिन पर बिहार में 4 लाख की घूस ली गई। इससे बड़ा जेपी का अपमान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने बिहार में जंगलराज फैलाया है, जबकि हमारा एक ही मकसद है, बिहार का विकास। उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की कि सत्ता के लिए जिन लोगों का स्वार्थबंधन हुआ है, ऐसे लोगों को पहचानो और चुन चुनकर साफ करो। बिहार के विधानसभा चुनाव में मैं एक सपना लेकर आया हूं कि बिहार आर्थिक रूप से सम्पन्न हो जाए।